सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jai bhim Ambedkarvaadi shayari in Hindi 2023

1 . ए जिंदगी तू मेरा इतना इम्तिहान ना ले मैं उस कौम से आता हूं जिसने मजरूरियो को घुटनें टिकाकर सफलता को प्राप्त किया है। जय भीम 2. गली में गमछा मूछों पर ताव रखते हैं।   हम अंबेडकरवादी हैं हाथ में संविधान रखते हैं 3. अंबेडकरवादी हू ब्रो यहां जिगरे चलते हैं चलती नहीं बकवास और अपनी अकड़ लेकर आ जाइए इलाज है हमारे पास। जय भीम 4. खोटे सिक्के जो खुद चले नहीं बाजार में वो भी कमियां खोज रहे हैं अंबेडकरवादियों के किरदार में  5. सिस्टम सिस्टम ना करिए तेरे सिस्टम को फाड़ देंगे हम अंबेडकरवादी है बेटे अगर संविधान पर आंच आई तो तुझे और तेरे बाप को जमीन में जिंदा गाड़ देंगे जय भीम ऐसे ही बाबा साहब अम्बेडकर और बहुजन महापुरुषों के विचार जानने के लिए हमारे चैनल को अभी सबस्क्राइब करे।  Youtube channel